नई दिल्ली।
हापुड़ स्थित कल्याण ज्वैलर्स मिनी स्टोर का आज बॉलीवुड एक्टर राहुल खान व् मशहूर मॉडल गोपाल शर्मा ने फ्री गंज रोड हापुड़ स्थित स्टोर का उद्घाटन किया।
इसी मौके
पर कल्याण ज्वैलर्स
के मैनेजर नईम
खान व् उनके
सहयोगियों ने राहुल
खान को डायमंड
देकर सम्मानित किया।
'जब
हमने पूछा राहुल
खान से की
आपने कौन कौन
से स्टार के
साथ काम किया
हे' तो राहुल
खान ने बताया
की बॉलवुड में
मैंने अभी तक
सलमान खान,करीना
कपूर खान, अक्षय
कुमार,अमिताभ बच्चन
साब,इरफान खान,नवाजुद्दीन
सिद्दीक्वि,ज़रीन खान,आशीष
विद्यार्थी,सरत सक्सेना
लगभग सभी के साथ काम
कर चुके है
और पंजाबी इन्डस्ट्री
में भी (मीका
सिंह,मिल्लिन्द गाबा,गुरु
रंधावा,रफ़्तार, सोनू
कक्कर) बस अब
एक तमन्ना है
कोई भी एक
बॉलीवुड फिल्मो में
काम करने की
अब राहुल खान
( टीवी ऐड )को
लेकर व्यस्त हैं।
राहुल खान इन
सारै सांग में
'डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफर
' का आशीष राय
और
इससे पूर्व
सावधान इंडिया, और
सनसनी ऑफ़ इंडिया
में वह अभिनेता
के रूप मे
काम कर चुके
हैं। सनसनी ऑफ़
इंडिया राहुल खान
का पहला टीवी
सीरियल था जिसमें
वह बतौर अभिनेता
के रूप में
नजर आये थे
और जल्दी टीवी
पर देखे जायेंगे
बॉलीवुड अभिनेता मनोज
बक्शी के साथ।
No comments:
Post a Comment