Monday, 30 July 2018

ईवा इंडिया दिल्ली बनी प्रियंका झा


- एस.पी. चोपड़ा
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता ईवा इंडिया इस बार फिर से खूबसूरत लड़कियों को अपनी काबिलियत दिखने का मौका दे रही है ईवा इंडिया का यह दूसरा साल है यह सौंदर्य प्रतियोगिता भारत के कई शहरों में हो रहा है जिनमे से आज भारत के सबसे बड़े  शहर दिल्ली  में यह ऑडिशन हुआजहाँ दिल्ली और आसपास  से सैकड़ों लड़कियों ने भाग लिया जिनमे से तीन  प्रतिभागियों को दिल्ली में होने वाले फाइनल  के लिए चुना गया इन्ही तीन  प्रतिभागियों में से प्रथम आने वाली (प्रियंका झा) को ईवा इंडिया दिल्ली  का ख़िताब मिला दूसरे स्थान पर रही (देविका ) एवं तीसरे स्थान पर रही (गरिमा यादव एवं प्रतिभा) सभी राज्यों में प्रतिभागियों की कोरिओग्राफर रिमली लाहोन होंगी जो ईवा इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रही है|

सभी प्रतिभागिओं का चुनाव बॉलीवुड के सेलिब्रिटी एवं मशहूर हस्तियां करेंगी जिसमे ,रूमिया खाल्टोवा,कुलजीत बेदी सबरवाल,नयनी दीक्षितरोज़ी अहलुवालिआ, दीपिका शर्मा, निवेदिता अवस्थी,वी.समुद्रा,सीमा गुम्बर,रक्षक मोहन,कुलदीप शर्मा पैनल में  होंगी |

ईवा इंडिया की अध्यक्ष रजनी कालरा सभी विजेताओं को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाये देते हुए कहती है की हर लड़की अपने आप में बहुत ही खूबसूरत है और प्रतिभाशाली है और व इंडिया के निदेशक सुनीत कालरा भी सबको बधाई देते हुए कहते है इस प्रतियोगिता में भाग ले कर आगे जाने वाली सभी प्रतिभागियों के सपने को साकार करने में हम पूरा सहयोग देंगे मॉडलिंग जगत में नई उचाई छूने एवं उनके  सपने को साकार करने के लिया ईवा इंडिया का मंच बहुत ही उत्तम है |  ईवा इंडिया का यह साल "बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" को बढ़ावा देते हुए सहयोग केयर एक (एन जी ओ) को सहयोग कर रहा हैलड़कियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यहाँ सहयोग फाउंडेशन के बच्चों ने भी रैम्प वॉक किया।

यह साल ईवा इंडिया 14 राज्यों से 27 प्रतिभागियों को चुनेगा जो दिल्ली में होने वाली सेमीफइनल का हिस्सा होंगी और उनमे से बनने वाली विजेता को पाँच लाख  कैश प्राइज के साथ ही साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जायेगा |

No comments:

Post a Comment