Saturday, 1 September 2018

‘तुझसे है राब्ता’ शो को प्रमोट करने चंडीगढ़ पहुंचे : शगुन पांडे और पंकज विष्णु


- एस.पी. चोपड़ा.
चंडीगढ़: हमारे समाज में खून के रिश्ते सबसे मजबूत माने जाते हैं, लेकिन क्या हमारे लिए बस यही इंसानी रिश्ते मायने रखते हैं? दरअसल, कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जिनका कोई नाम नहीं होता। ना तो वो खून से जुड़े होते हैं, किसी कानून से, लेकिन वो रिश्ते सिर्फ इसलिए खास और अनूठे हो जाते हैं क्योंकि आप उन्हें गहराई से महसूस करते हैं। ज़ी टीवी जल्द ही एक नया फिक्शन शोतुझसे है राब्ताशुरू करने जा रहा है, जो दो औरतों के बीच पनप रहे मां-बेटी के ऐसे ही अनोखे और खट्टे-मीठे रिश्ते की प्यार भरी कहानी सुनाएगा। अनुप्रिया और कल्याणी के बीच तो खून का रिश्ता है और ना ही दोनों की एक दूसरे से कोई जान-पहचान है, लेकिन फिर भी तकदीर से ये दोनों एक खास रिश्ते में बंधे हैं।

महाराष्ट्रीयन पृष्ठभूमि पर आधारिततुझसे है राब्ता‘, जिंदगी की कशमकश दिखाता है, जिसमें अक्सर रिश्ते वैसे नहीं होते, जैसे नजर आते हैं। अपने शो को प्रमोट करने एक्टर्स शगुन पांडे और पंकज विष्णु आज चंडीगढ़ पहुंचे।
अपनी चंडीगढ़ यात्रा और इस शो के बारे मंे बताते हुए शगुन पांडे कहते हैं, ‘‘मैंतुझसे है राब्ताजैसे शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, जो दो अजनबियों के बीच एक अनोखे रिश्ते को दिखाता है। अथर्व देशमुख का मेरा किरदार एक जवान, मेहनती और महत्वाकांक्षी लड़के का है। उसका व्यक्तित्व उत्साह से भरा है और वह हर चीज अपने ढंग से करना पसंद करता है।‘‘ शगुन आगे बताते हैं, ‘‘मैं आज अपने शहर चंडीगढ़ में लौटकर करके वाकई बेहद उत्साहित हूं। यहां आकर मुझे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने का इंतजार है। यह मेरा पहला शो है, जिसमें मैं लीड रोल कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरे इस नए प्रयास में मुझे दर्शकों का सपोर्ट मिलेगा।‘‘
पंकज विष्णु कहते हैं, ‘‘हमारे शोतुझसे है राब्ताकी एक दिलचस्प कहानी है, और मुझे इस शो का हिस्सा बनने की खुशी है। अतुल देशमुख का मेरा किरदार बेहद भावुक है और उसके व्यक्तित्व में अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। इससे यह किरदार काफी दिलचस्प हो जाता है। मैं लंबे समय बाद ज़ी टीवी पर वापसी कर रहा हूं और मुझे अपने इस नए शो का बेसब्री से इंतजार है।‘‘ वो आगे बताते हैं, ‘‘चंडीगढ़ एक शानदार शहर है और आज यहां आकर अपने शो के बारे में बात करके अच्छा लग रहा है। यदि समय मिला तो मैं इस शहर में छोले-कुलचे का स्वाद लूंगा।
इस शो में सेहबान अज़ीम, पूर्वा गोखले, रीम शेख, आम्रपाली गुप्ता, सविता प्रभुने और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
तुझसे है राब्ता‘, शुरू हो रहा है 3 सितंबर 2018 से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर।

No comments:

Post a Comment