चंडीगढ़: फिल्म जद्दी सरदार 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। जिसको लेकर एक प्रेस कॉन्फरेंस एसबीपी ग्रुप द्वारा मंगलवार को डेरा बस्सीमें रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट एसबीपी हाउसिंग पार्क में कराई गई।
फिल्म के नायक सिप्पी गिल, दिलप्रीत ढिल्लों, सावन रुपावली के साथ फिल्म निर्माता बलजीत सिंह जौहल और सहायक लेखक धीरजकुमार शामिल थे। जहां उन्होंने फिल्म में किरदारों की भूमिका और उनके अनुभव को साझा किया।
इसके बाद एसबीपी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट व बिजनेस हेड रमन सिंगला ने कहा, फिल्म जद्दी सरदार की टीम का स्वागत करने में काफी खुशी हुई। हमारे प्रोजक्ट में यहां इतने प्रतिभशाली कलाकार का होना वाकई सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि हम एसबीपी ग्रुप में अपने सभी प्रोजेक्ट्स में इस तरह के आयोजन करते रहते हैं। ऐसे फिल्मी कलाकारों की मेजबानी करने मेंगौरवन्वित महसूस होता है। और भविष्य में भी इस तरह के एसोसिएशन की कामना करते हैं।
फिल्म के नायक सिप्पी गिल, दिलप्रीत ढिल्लों, सावन रुपावली के साथ फिल्म निर्माता बलजीत सिंह जौहल और सहायक लेखक धीरजकुमार शामिल थे। जहां उन्होंने फिल्म में किरदारों की भूमिका और उनके अनुभव को साझा किया।
इसके बाद एसबीपी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट व बिजनेस हेड रमन सिंगला ने कहा, फिल्म जद्दी सरदार की टीम का स्वागत करने में काफी खुशी हुई। हमारे प्रोजक्ट में यहां इतने प्रतिभशाली कलाकार का होना वाकई सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि हम एसबीपी ग्रुप में अपने सभी प्रोजेक्ट्स में इस तरह के आयोजन करते रहते हैं। ऐसे फिल्मी कलाकारों की मेजबानी करने मेंगौरवन्वित महसूस होता है। और भविष्य में भी इस तरह के एसोसिएशन की कामना करते हैं।
No comments:
Post a Comment