चण्डीगढ़ : वैश्विक जापानी रीटेलर यूनिक्लो ने भारत में अपनी विस्तार योजनाओं को तेज़ करते हुए चण्डीगढ़ के नेक्सस एलांतेे मॉल में नया स्टोर खोला है। ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के लिए लाईफवियर उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करते हुए यह नया स्टोर अपने शानदार डिज़ाइनों, उच्च गुणवत्ता के फंक्शनल प्रोडक्ट्स के साथ उपभोक्ताओं के लिए खरीददारी का नया अनुभव लेकर आया है।
जुलाई में यूनिक्लो ने लखनऊ में अपना स्टोर खोला था और अब उत्तरी भारत के एक और शहर चण्डीगढ़ में प्रवेश किया है। यह नया स्टोर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बाज़ारों के लिए हब की भूमिका निभाएगा।
‘‘हम भारत के रीटेल विकास का अभिन्न हिस्सा बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं और लाईफवियर को सभी के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। हमें खुशी है कि इस सीज़न हम नए बाज़ार, चण्डीगढ़ में प्रवेश करने जा रहे हैं। हमारा मानना है कि इस कॉस्मोपोलिटन शहर में अपार संभावनाएं हैं और उम्मीद करते हैं कि हम क्षेत्र के ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करेंगे।’’ तोमोहिको सेई, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, यूनिक्लो इंडिया ने कहा।
चण्डीगढ़ के सबसे बड़े मॉल में स्थित यूनिक्लो नेक्सस एलांतेे स्टोर दो मंज़िला स्टोर है, स्टोर का कुल सेल्स एरिया तकरीबन 15,000 वर्गफीट है। स्टोर के सामने की ओर यूनिक्लो की ब्रांडिंग आकर्षक लाल रंग में की गई है। कोर्टयार्ड साईड पर बड़ी विंडो फेसिंग से उपभोक्ता डिजिटल ब्राण्डिंग और कलेक्शन का व्यू पा सकते हैं।
स्टोर में यूनिक्लो लाईफवियर कलेक्शन पेश किया जाएगा, जीवन की ज़रूरतों से प्रेरित ये परिधान सोच-समझ कर आधुनिक रूप में तैयार किए जाते हैं। सभी आयुवर्गों के लिए विभिन्न रंगों और
शैलियों में उपलब्ध ये परिधान जापानी मूल्यों- सादगी, गुणवत्ता और टिकाऊपन का प्रतीक हैं।
यूनिक्लो नेक्सस एलांतेे स्टोर में पुरूषों, महिलाओं, बच्चों और शिशुओं के लिए फॉल/विंटर प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पेश की गई है, जैसे आधुनिक एवं फंक्शनल अल्ट्रा लाईट डाउन (यूएलडी), हीटेक गार्मेन्ट्स, रीसायकल्ड फ्लीस और फ्लेनल तथा प्रीमियम फैब्रिक जैसे कैशमेयर, लैम्ब्सवूल और मेरिनो से बने प्रोडक्ट्स। यूनिक्लो की ओर से असेन्शियल आइटम जैसे इज़ी केयर रेयॉन, डेनिम, फाईन क्लोथ शर्ट और स्मार्ट एंकल पैंट्स भी यहां उपलब्ध हैं।
No comments:
Post a Comment