इस दौरान महिलाओं ने नाच-गाकर गिद्दा खेला, डीजे पर डांस करते हुए खूब मस्ती की और एक दूसरे को बैसाखी की बधाई दी.
कार्यक्रम में ट्रेडिशनल लुकिंग मुटियार का टाइटल डॉक्टर रमनदीप कौर और आदर्श प्रीत को दिया गया. इसके साथ ही बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड कविता, हरनीत कौर और नीलम के हिस्से आया.
वहीं पर मोस्ट अट्रैक्टिव मुटियार अवार्ड बलजीत कौर और सिंपली सिटी अवार्ड रवनीत कौर ने जीता और पंक्चुअलिटी अवार्ड शिवानी ने जीता.
इसके साथ ही सभी महिलाओं ने जमकर तंबोला खेला. जिसमें शिवानी, रमनदीप कौर, कुसुम, रूही, गीतांजलि और डॉक्टर रमन दीप कौर ने भी अवार्ड जीत कर अपनी मौजूदगी दर्ज की.
No comments:
Post a Comment