Monday, 15 April 2024

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में संजीव खन्ना विशेष रूप से शामिल हुए

जीरकपुर (एस.पी.चोपड़ा) : संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर जीरकपुर समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र डेराबस्सी में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव एवं डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजीव खन्ना विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। 

गाज़ीपुर रोड़ बाजीगर बस्ती, अंबेडकर कॉलोनी, सैदपुरा, गली नंबर 9 डेराबस्सी, बीजनपुर, भागसी, जंगी ईसापुर, महमदपुर, बाल्मीक मोहल्ला डेराबस्सी, खटीक दादपुरा मोहल्ला डेराबस्सी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संजीव खन्ना ने बाबा साहब अंबेडकर की तसवीर पर पुष्प अर्पित किए और केक काटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर संजीव खन्ना ने संबोधित करते हुए कहाकि डॉ. बीआर अंबेडकर ने संविधान में सभी को बराबर का दर्जा दिया है। इस अवसर पर संजीव खन्ना ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने महिलाओं को पुरुषों के बराबर सभी अधिकार दिये। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कई डिग्रियां हासिल कीं और समाज में सबसे अधिक शिक्षित व्यक्ति होने का दर्जा हासिल किया। 

इस मौके पर जीरकपुर मंडल-2 के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, मंडल अध्यक्ष हंडेसरा जगजीवन मेहता, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण सुखदेव राणा, मंडल अध्यक्ष शहरी अमन राणा, शोनाली पंडित, महासचिव विशाल शर्मा, सचिव पीयूष, एससी मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राधेशम, भाजपा महिला नेता बलजीत कौर, सतिंदर बबी, दीपक शर्मा, हरिंदर सिंह, मुकेश शर्मा, धर्मवीर, कुलविंदर संजय, हरमेश सिंह, गुलशन वाल्मिकी, परमजीत सिंह, दिनेश पंडीर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

No comments:

Post a Comment