Tuesday, 31 October 2017

रोजी अहलूवालिया प्रेजेंट्स आरज़ू...

 - एस.पी. चोपड़ा.
नई दिल्ली। फैशन शो तो आपने कई देखे होंगे परन्तु नई दिल्ली के अशोका होटल में हाल ही में एक एक्सक्लूसिव फैशन इवेंट आरज़ू का आयोजन किया गया। इस फैशन शो को सजाया रोज़ी के कलेक्शन आरज़ू ने   
इस फैशन शो में शोस्टॉपर की भूमिका फ़िल्म अक्सर 2 के कलाकार मोहित मदान ने निभाई।साथ ही इस शो में बॉलीवुड के राजेश खट्टर ओर सजना खट्टर ने मुख्य भूमिका निभाई।

इस अवसर पर हरदीप कौर,अभिषेक तेवरी,कविता मल्होत्रा,ऋचा शर्मा,मनीषा त्यागी,कविता ग्लोरिओले,अनु सचदेवा ओर विशाल अरोड़ा समेत फैशन जगत की अनेक हस्तियां मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment