Monday, 12 March 2018

समाज के प्रति कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया…


- एस.पी. चोपड़ा
नई दिल्ली। इंडियन कौंसिल यूएन रिलेशनआईसीयूएनआरने राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल में महिला पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। आईसीयूएनआर के सेक्रेटरी लहर सेठी, जनरल सेक्रेटरी केएल मलहोत्रा, माग्निफिके ग्रुप के फाउंडर नीरज कुमार, भाजपा सांसद उदित राज, प्रमुख समाजसेवी पारूल महाजन, गौरव गुप्ता और मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री हरिभाई पारथीभाई चैधरी मौजूद रहे।
आईसीयूएनआर ने वुमेन-डे पर अपने-अपने क्षेत्र में समाज के प्रति कार्य कर रही सम्मानित महिलाओं में अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष के अलावा क्रिस्टीन समंदरी, इरा सिंघाल, करूणा नुण्डी, खुशाली कुमार, किरण मनराल, लक्षमी अग्रवाल, प्रेरणा कोहली, राधा कपूर खन्ना, रेखा वोहरा, शहनाज हुसैन, शिवानी मलिक, स्टेफनी अपील्स, टिक्करणी शैलजा, तुलसी कुमार, वीना सरूप और विद्युत गोयल को सम्मानित महिला अचीवर्स से पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मंत्री हरिभाई पारथीभाई चैधरी ने 20 मिनट 14 सेकेंड के भाषन में सिर्फ सरकार और अपनी उपलब्धियों के बारे में ही बात करते रहे।

No comments:

Post a Comment