- एस.पी. चोपड़ा
नई दिल्ली.वेम्बले ग्रुप आॅफ इंडस्ट्रीज की डीलर मीट के अवसर पर बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप ने दिल्ली की रात को और भी संगीतमयी बना दिया। वहीं आरजे राहुल माकन और आरजे सन्नी ने लोगों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर शिबानी ने
"सजना आ भी जा" पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सीरियल
'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम अभिनेत्री ईवा ग्रोवर भी मौजूद थी।
इस अवसर पर शिबानी कश्यप
ने कहा कि जिस तरह से दुनिया बदल रही है, जिसमें लोगों के सोशल मीडिया स्टेटस के
आधार पर मानवीय भावनाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है, कॉफी का मजा उठाते हुए
बातचीत करने के स्थान पर वीडियों कॉल का चलन शुरू हो गया है और रिश्ते लिखित बातचीत
पर आधारित होने लगे हैं। ऐसी स्थिति में कश्यप को उम्मीद है कि उनका नया गाना
लोगों को मानवीय स्नेह और भावनाओं का महत्व महसूस कराने में मदद करेगा।
No comments:
Post a Comment