Wednesday, 18 April 2018

केअर नीडी फांउडेशन ने आसिफा के साथ हुए हादसे निंदा की



- एस.पी. चोपड़ा
नई दिल्ली: आसिफा के साथ हुए हादसे से पूरे भारत में एक बार डर और भय का माहौल बन गया है। आसिफा के साथ किए बर्बर सलूक और प्रताड़तना को लोग महसूस कर रहे हैं, और गुस्से में भी है।  केअर नीडी फांउडेशन के फाउंडर अंकित सदस्य--एकता विज, स्नेहलता, रूपाली जैन,नेहा,रीटा यादव, मीना गुप्ता और सभी उपस्थित लोगो ने आसिफा के साथ हुए हादसे पर कैंडल जलाई।
 नोएडा के सैक्टर 19 में अपनी संस्था  द्वारा आसिफा और उस जैसी अनेकों गुमनाम आसिफाओं को अपनी श्रद्धाजंली दी। उन्होंने कहा की हमारी संस्था उन सभी लड़कियों के दर्द को महसूस कर रही है जो ऐसे दौर से गुजरी। संस्था में और कई गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया और अपना संदेश दिया। आसिफा के साथ कश्मीर में बड़ी उम्र के लोगों ने जो काम किया  उसके लिए उनको कड़ी से कड़ी से कड़ी  सजा मिलने की अपील की। इसके लिए लोगों को जागरुक. भी किया

No comments:

Post a Comment