Wednesday, 25 September 2019

यूनीक आर्ट्स सोसाइटी द्वारा नाटक 'जल है तो जहांन है' का मंचन...


चंडीगढ़ : सुखना लेख पर आज नाटक जल है तो जहांन है का मंचन किया गया। यह नाटक एनजेडसीसी और चंडीगढ़ कल्चर विभाग के सौजन्य से चंडीगढ़ आर्ट्स एंड हैरीटेज फेस्टिवल के तहत करवाया गया।

इस नाटक को लिखा एवं निर्देशन किया सोनिका भाटिया ने। 20 मिनट के इस नाटक में लोगों को जागरूक किया गया कि यदि अभी पानी बर्बाद होने से बचाया गया तो आने वाले समय मे कितनी दिक़तों का सामना करना पड़ सकता है। लेख पर सैर करने पहुचें लोगों ने नाटक खूब चाव से देखा अतः सरकार द्वारा इस प्रकार की जागरूकता पैदा करने की सराहना भी की।
नाटक में सोनिका भाटिया, जसवीर कुमार, प्रमोद छाबड़ा, परम सिन्द्रा, लोकेश और मनदीप ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया।

No comments:

Post a Comment