चंडीगढ़ : सतरंग इंटरटेनमेंट के बैनर तले आज जाने माने निर्देशक और कलाकार बोबी बाजवा ने अपना नई एलबम का पोस्टर ‘तेरे इश्क में’ का पोस्टर प्रेस कल्ब में अपनी टीम के साथ जारी किया।
बोबी बाजवा की यह छठवीं एलबम हैं जिसे हमेशा से श्रोताओं और दर्शकों से प्यार मिलता रहा है। माडल हनी शर्मा की अदाओं ने दर्शकों को खूबी रिझाने का प्रयास किया है। बोबी ने बताया कि एलबम में दो अन्य गायिकाओं दीपिका और रितु सिंह ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। एलबम में गीत हमेशा की तरह बोबी बाजवा ने ही दिये है जबकि इसे सुरो से एलएल बीट्स ने सजाया है।
एलबम की कोरियोग्राफी मनदीप मैंडी ने की है । बोबी ने बताया कि जल्द ही एलबम बाजार में आ जायेगी। पोस्टर को आज अभिनेत्री नीट्स भारद्वाज द्वारा लंाच करवाया गया।
No comments:
Post a Comment