जीरकपुर : जीरकपुर प्रेस क्लब की आज हुई पत्रकार वार्ता में सुखविंदर सैनी को सर्वसम्मति से जीरकपुर प्रेस क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस मौके
पर सुखविंदर सैनी
ने पत्रकारों से
बिना किसी डर
या आशंका के
पत्रकारिता करने की
अपील की। उन्होंने
चिंता व्यक्त करते
हुए कहा कि
एक डरा हुआ
पत्रकार समाज और
आने वाली पीढ़ियों
के लिए हानिकारक
होता है। उन्होंने
पत्रकारों से अपील
की कि किसी
भी डर से
गलत लोगों का
साथ न दें
क्योंकि समाज आंख
बंद करके मीडिया
की खबरों पर
भरोसा करता है
और इस भरोसे
को बनाए रखना
चाहिए। उन्होंने समस्त पत्रकार
समुदाय से भी
अपील की कि
वे अपने निजी
स्वार्थों से ऊपर
उठकर समाज की
सेवा के लिए
एक मंच पर
आएं।
No comments:
Post a Comment