चंडीगढ़ : मुजफ्फरनगर से शुरुआत कर पंचकूला से मुंबई व दुबई व लंदन तक के सफर द्वारा अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने वाले स्टार्टअप मिटसकार्ट के सृजनकर्ता एम के भाटिया ने जानी मानी पंजाबी सिंगर अफसाना खान से की रस्मी मुलाकात , गौरतलब है कि मिट्स एंटरटेनमेंट भाटिया सिने जगत से नजदीकी से जुड़े हुए हैं वह आए दिन युवा प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने हेतु प्रयास करते रहते हैं।
अपने जन्म स्थान मुजफ्फरनगर से मिटस कार्ट की शुरुआत कर अब वह दुबई के बाद पंचकूला में इसी महीने करेंगे शुरुआत व मिट्स का काफिला विश्वभर में उड़ने को तैयार है।
No comments:
Post a Comment