Saturday, 27 April 2024

प्रधानमंत्री मोदी के लिए जनसमर्थन जुटाने निकले संजीव खन्ना, क्षेत्र में चाय पे चर्चा करते हुए लोगो से की मुलाक़ात

-एस.पी.चोपड़ा,जीरकपुर : डेराबस्सी के भाजपा नेता, प्रदेश सचिव व जालंधर प्रधारी संजीव खन्ना ने शनिवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार ने लक्ष्य को साधने पर पटियाला लोकसभा की उमीदवार महारानी परनीत कौर के लिए अपनी टीम के मैंबरों के साथ ढकोली के कृष्णा एनक्लेव में 2 कार्यक्रम, नगला रोड की सोसायटी और किशनपुरा की एक सोसायटी में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजन कर जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। 

इस अवसर पर सोसायटी वासियों ने संजीव खन्ना और उनकी टीम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत के रूप में समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों के कार्य से आश्वस्त है, क्योकि उनके हाथों में देश सुरक्षित है जो 1 जून को खुद के साथ-साथ  आस-पड़ोस की भी वोट लोकसभा पटियाला की भाजपा उमीदवार परनीत कौर को दाल कर प्रधान मंत्री मोदी के संकल्प को मजबूत करेंगे। चाय पर चर्चा के दौरान संजीव खन्ना ने माताओं, बहनों, युवाओं और बजुर्गों के साथ संवाद भी किया। उन्होने कहा कि 1 जून को मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं। अपना ही नहीं बल्कि अपनों को मतदान के लिए प्रेरित करें। 

संजीव खन्ना ने कहा कि सदियों तक देश पर मुगलों और अंग्रेजों का राज था। लेकिन 2014 से पहले की सरकारों ने भी हमें गुलाम बनाकर रखा। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमें आजादी का एहसास हुआ। 500 साल बाद राम जन्मभूमि मिलने के बाद हम अपनी परंपराओं और आध्यात्मिक संस्कृतियों के साथ स्वतंत्र हो गये उन्होंने कहा कि लोग भगवान श्री राम को विराजमान कर प्राण प्रतिष्ठा करने वाले युग पुरुष प्रधानमंत्री मोदी के प्रति वचनबद्ध हैं। उस गौरव और सम्मान ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का मान और गौरव बढ़ाया है। संजीव खन्ना ने बताया कि  केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आज पूरा विश्व लोहा मानता है। देश का तेजी से विकास हुआ है। देश विदेश में भारत और भारतीयता का सम्मान बढ़ा है। पिछले दस सालों में गांव से शहर तक देश की तरक्की हुई है। केंद्र सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा और स्वास्थ्य को मजबूत किया है। आर्थिक विकास से प्रत्येक व्यक्ति की चिंताएं दूर हुई हैं। किसान युवा महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। रोजगार के अवसर बने हैं। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास की विचारधारा से सरकार का समग्र विकास हुआ है। परिचर्चा कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने  सुझाव दिए। सभी ने शहर की जरूरतों और समस्याओं से अवगत कराया। 

चर्चा के दौरान संजीव खन्ना ने मै मोदी का परिवार आह्वान के साथ उपस्थित सभी लोगों के बीच स्वयं चाय का वितरण किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदीप शर्मा, अशोक सिंगला, अनिल राणा, सुनील विग, सुमित आहूजा, विपीन सैनी सहित बड़ी संख्या में सोसाइटी वासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment