Saturday, 27 April 2024

एक बूथ-दस यूथ का नारा लेकर युवा करें चुनाव प्रचार : एन.के.शर्मा

-एस.पी.चोपड़ा,जीरकपुर : पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एन.के.शर्मा ने युवाओं से आहवान किया है कि वह एकजुट होकर अकाली दल के समर्थन में चुनाव प्रचार करें और सांसद बनने के बाद वह खेलों तथा युवा गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। 

एन.के.शर्मा आज यहां अकाली दल के छात्र विंग एसओआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अगर चाहे तो किसी भी अभियान को नया मोड़ दे सकता है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की सरकार के कार्यकाल के दौरान नौजवानों के लिए कई विकासात्मक योजनाएं शुरू की हैं।

शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने विधानसभा हलके में चार बजे दौड़ लगाओ और पांच लाख ईनाम पाओ योजना शुरू की थी। इस योजना के साथ जुडक़र डेराबस्सी हलके के हजारों युवाओं ने अपने-अपने गावों में खेलों का सामान लिया और लाखों रुपये की लागत से खेलों के क्षेत्र में बुनियादी ढांचा मजबूत किया है। शर्मा ने कहा कि पटियाला लोकसभा हलके का चुनाव जीतने के बाद समूचे लोकसभा हलके में युवाओं के लिए यह मुहिम शुरू की जाएगी। उन्होंने एसओआई के पदाधिकारियों को आहवान किया कि वह टीमें बनाकर लोकसभा हलके में प्रचार करें। 

एक बूथ, दस यूथ का नारा देते हुए शर्मा ने कहा कि एक-एक बूृथ को दस-दस युवा संभालें और चुनाव तक माइक्रो मैनेजमेंट के माध्यम से प्रचार करें। इस अवसर पर एसओआई हरप्रीत सिंह, सहज सिंह जैलदार, दिलप्रीत सिंह, धर्मप्रीत सिंह, सुखमनजीत सिंह, सतनाम सिंह, सिमरप्रीत सिंह, हर्षित कुमार समेत एसओआई के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment