Sunday, 5 May 2024

नाभा साहिब के बुजुर्गों ने सुखबीर को याद दिलाए बादल व टोहड़ा प्रगतिशील किसान ने बताई फसल बर्बादी की कहानी

-एस.पी.चोपड़ा,जीरकपुर : पंजाब बचाओ यात्रा लेकर जीरकपुर में पहुंचे अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल जब नाभा साहिब पहुंचे तो किसानों ने अपनी समस्याएं बताकर उन्हें स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल व पंथ रतन गुरचरण सिंह टोहड़ा की याद दिलाई।

पटियाला लोकसभा हलके से अकाली दल प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक एन.के.शर्मा के नेतृत्व में सिंघपुरा चौक, मैट्रो, वीआईपी रोड, गुरुद्वारा नाभा साहिब के निकट विभिन्न वर्गों के लोगों ने स्वागत करते हुए अपनी समस्याएं बताई। गुरूद्वारा नाभा साहिब के बाहर प्रगतिशील किसान सुखविंदर सुखी ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि में उसके पॉली हाउस खत्म हो गए और फसल बुरी तरह से बर्बाद हो गई। 

अभी तक किसी ने भी उनकी बांह नहीं पकड़ी है. मुआवजा तो दूर की बात है कोई गिरदावरी के लिए भी नहीं आया है। यहां मौजूद वयोवृद्ध किसान दविंदर सिंह, जसपाल सिंह, भूपिंदर सिंह ने सुखबीर बादल को ट्रैक्टर मॉडल तथा हरा चारा भेंट करते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल पंजाब में हरी क्रांति लेकर आए थे। इसी तरह से अकाली दल भी पंजाब में हरा-भरा रहे और पंजाब की जनता खुशहाल हो। किसानों ने बताया कि अतीत में बादल व टोहड़ा की जोड़ी कई बार नाभा साहिब से यात्राओं की शुरूआत कर चुकी है।

इससे पहले पंजाब के कुछ युवाओं ने सुखबीर बादल से मुलाकात की उन्होंने बताया कि बेरोजगारी दूर करने पर नाम पर केवल प्रचार किया जा रहा है। पंजाब में बहुत से युवाओं को नियुक्ति पत्र तो दिए गए हैं लेकिन ज्वाइनिंग रिपोर्ट नहीं हुई है। जिनकी ज्वाइनिंग रिपोर्ट हो गई उनकी सूचना वित्त विभाग को नहीं जा रही है। ऐसे में पंजाब के युवा नौकरी के नाम पर गुमराह हो रहे हैं। सुखबीर बादल ने उपस्थित लोगों से एन.के.शर्मा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब में अकाली दल की सरकार के सत्ता में आने के बाद एक-एक करके सबके मसले हर किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment