Monday, 27 January 2025

सी.आर.बी. पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया


चंडीगढ़ : विद्यालय के डायरेक्टर श्री नवीन कुमार मित्तल जी और प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल  ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।

विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  विद्यार्थियों ने देशभक्ति से प्रेरित नृत्य, गायन और कविता वाचन द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के मूल्योंधर्मनिरपेक्षता, प्रजातंत्र, गणतंत्र, समानता, भाईचारा, और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या  संगीता मित्तल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का छात्र देश का भावी कर्णधार है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने उत्तरदायित्व और कत्तव्यों का आदर्श रूप से पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्व बंधुत्व की भावना को साकार करने और शिक्षा को सभी क्षेत्रों में सफलता का माध्यम बताया। शिक्षा के द्वारा संविधान की प्रस्तावना को साकार करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व के प्रति जन जागरूकता बढ़ाई जा सकती है। अंत में प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट एवं लड्डू वितरित किए और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment