Monday, 17 March 2025

एमएस टॉक्स ने मनारा चोपड़ा की मौजूदगी में एक भव्य सेलिब्रिटी अवार्ड इवेंट के साथ 10वीं वर्षगांठ मनाई

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक वक्ता एवं संचार कोच, संस्थापक एवं सीईओ, एमएस टॉक्स ऑथर शेरी के नेतृत्व व्यावसायिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास के लिए समर्पित एक प्रमुख मंच है, एक विशेष सेलिब्रिटी अवार्ड इवेंट के साथ अपनी 10वीं वर्षगांठ कनॉट प्लेस मेरिडियन बड़ी धूमधाम से मनाई। इस भव्य अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस फेम मनारा चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।

इस अवसर पर सेलिब्रिटी बिजनेस अवार्ड से मोहिंदर सिंह मलिक, कुणाल बजाज, संजय जैन, अजय कपूर, जे एस अहलूवालिया, डॉ. पवन कंसल, डॉ. अरिंदम चौधरी, करनैल सिंह चीमा, नवरतन अग्रवाल, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, डॉ. डी.के. अग्रवाल, इं.  जय प्रकाश मल्होत्रा, डॉ.  संचित शर्मा,अर्पित चड्ढा ,ऋचा मेहता, डॉ.परमीत सिंह चड्ढा और जसलीन कौर चड्ढा, गौरव गुप्ता और शुभम गुप्ता, इंदु टीकू कोहली, अमरदीप क्रिस्टल, प्रभात सनोत्रा, रोज़ी आहूजा, सोनल गर्ग, जय सिंह कटारिया, पूजा मल्होत्रा, पूजा दहिया धनखेर, विक्की आहूजा, एडवोकेट सुभाष शर्मा, सुदेश जी, मानव सोनकर, अंशुमान सिंह, विश्व मोहन, विनय  चौधरी,डॉ.  अजय पांडे, अर्चना गौड़, नीतू सिंघल, प्रवीण शर्मा डी ज्वेलर्स, अनिल मित्तल - एमडी सतमोला, जगजीत सिंह एरी, रूबी बिंद्रा और स्विंदर बिंद्रा, सीए डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. चारू दत्त अरोड़ा, अरिहंत जैन, मनीष छाबड़ा, एचएस कोहली, इंद्रदीप सिंह ओबेरॉय, मिशेल डेविड, दिनेश कुमार सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ऑथर शेरी ने बताया  वह 10 वर्षों से इसी प्रकार विभिन्न उद्योगपति, बिजनेसमैन व इंडस्ट्रियल को सम्मानित करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा एमएस टॉक्स  का मकसद विभिन्न क्षेत्रों में पब्लिक स्पीकर तैयार करना है जो अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर पाए।

No comments:

Post a Comment