हरियाणा के पंचकूला में रहने वाली 90 फीसदी विकलांग तेजस्वनी को भजन गायिका बनाने में उसकी मां हर्ष शर्मा की कई सालों की तपस्या शामिल है। जिन्होंने तेजस्वनी के साथ रहकर न केवल उसकी परवरिश की बल्कि उसे भजन गायिका बनाने में भी अहम भूमिका निभाई।
यही वजह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण बन चुकी इस मां को संयुक्त राष्ट्र सम्मानित करने जा रहा है। यही नहीं बाकायदा संयुक्त राष्ट्र की इंडियन अबेंसी में तेजस्वनी को भजन गाने का अवसर मिलेगा। 37 वर्षीय तेजस्वनी शर्मा भजन गायिका है और वह अपनी कला के बल पर राष्ट्रपति अवार्ड भी हासिल कर चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात के दौरान तेजस्वनी की मां हर्ष शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर बेटियों को आगे बढ़ाकर उनका मान-सम्मान बढ़ा रही है।
आज केंद्र और हरियाणा सरकार की महिलाओं और बेटियों के प्रति सम्मानजनक सोच का ही नतीजा है कि बेटियां आगे आकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि तेजस्वनी को भी सरकार विकलांग का दंश झेल रहे बच्चों से जुड़े कार्यक्रमों की ब्रांड अंबेस्डर बनाकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास करे ताकि एेसे बच्चों और उनके परिवारों में ऊर्जा का संचार किया जा सके।
No comments:
Post a Comment