-एस.पी. चोपड़ा, जीरकपुर : पंजाब गतका एसोसिएशन के कुशल नेतृत्व में 14-15 जून को मोहाली में गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आठवीं पंजाब स्टेट गतका चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है I
जिसके सिलसिले में जिला गतका एसोसिएशन मोहाली द्वारा स्थानीय मिनेर्वा डिवाइन स्कूल जीरकपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया I
विभिन्न अखाड़ों व स्कूलों के खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद जीरकपुर नगर परिषद के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया I इस मोके पर जीरकपुर प्रेस क्लब के प्रधान सुखविंदर सैनी को भी सम्मानित किया गया I
नेशनल गतका एसोसिएशन के संचालनालय में मनोनीत 13 निदेशकों में इंदरजोत सिंह सन्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रायल्स में अंडर 14 से अंडर 22 आयु वर्ग में मुकाबले करवाए गए ी
इन ट्रायल मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन गतका टीम के लिए किया गया, जो पंजाब स्टेट चैंपियनशिप में जिला मोहाली के लिए खेलेगी। इस अवसर पर जीरकपुर नगर परिषद के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनजीएआई) इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने और पहचान दिलाने के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और अपनी विरासत से जोड़ने के लिए गतका आत्मरक्षा का बेहद सस्ता, आसान और सिद्ध खेल है। इसलिए विभिन्न संस्थाओं को इस खेल को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय गतका संघ का सहयोग करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment