जीरकपुर : गर्मियों
के कारण अस्पतालों
में आई रक्त
की कमी को
पूरा करने के
लिए जीरकपुर प्रेस
क्लब व विश्वास
फाउंडेशन पंचकूला ने संयुक्त
रूप से मिलकर
रक्तदान शिविर आयोजित किया।
यह रक्तदान शिविर
जीरकपुर प्रेस क्लब कार्यालय के ओल्ड
पंचकुला रोड जीरकपुर
में लगाया।
रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली का एहम योगदान रहा। इसके साथ साथ गर्मियों को देखते हुए जीरकपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों व छायाकारों ने मिलकर छबील का लंगर लगाया। सेंकडों लोगों ने मीठे पानी की छबील का आनंद लिया। किसान जतथेबंदी के कार्यकर्ताओं ने छबील लगाने में अपनी सेवाएं प्रदान करीं।
क्लब के प्रधान
सुखविंदर सैनी जी
द्वारा आई हुई
समाजसेवी संस्थाओं, राजनीतिक पार्टियों
से आए हुए
लीडर्स और प्रशासनिक
अधिकारियों का किया
आभार व्यक्त, और
जीरकपुर प्रेस क्लब की
तरफ से इस
कार्यक्रम को सफल
बनाने के लिए
साथ देने वाले
साथियों का धन्यवाद
किया और कहा
की हम आगे
भी सामाजिक कार्यो
को करते रहेंगे.
इस मोके पर
क्लब के सभी
सदस्य मौजूद रहे
I
इस रक्तदान शिविर में विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास के इलावा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, एन के शर्मा, उदयवीर सिंह ढिल्लों, संजीव खन्ना भारतीय जनता पार्टी व जीरकपुर के अन्य दिग्गजों ने शिरकत करके रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की।
No comments:
Post a Comment