Tuesday, 20 August 2024

ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी एंग्री मैन पम्मा को राखी

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र में दीदी राजयोगिनी शक्ति के नेतृत्व में ब्रह्मकुमारी बहनों ने एंग्री मैन का खिताब पा चुके फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन और नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा को राखी बांधी। इस अवसर पर दीदी राजयोगिनी शक्ति व पम्मा ने  कहा कि बड़े दुख की बात है, किस तरह से लगातार महिलाओं के साथ यौन शोषण व अपराधी घटनाएं बढ़ रही है। यह बहुत ही चिंता का विषय है, इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। कड़ा से कड़ा प्रावधान करना चाहिए, क्योंकि महिलाएं कहीं पर भी अब सुरक्षित नहीं लग रही है। इसको लेकर पूरे देशभर में आक्रोश है।

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा पश्चिम बंगाल की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इसमें सभी राजनीतिक और सामाजिक लोगों को एकजुट होकर महिला सुरक्षा को लेकर एक ठोस पहल करके उसका समाधान निकालना चाहिए।

राजयोगिनी शक्ति दीदी जी ने घटना के विषय में अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा की याद से ही समाज में फैले विकारों को दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर बहन डॉ ललिता मक्कड़ ने कहा हम सब एक साथ मिलकर महिला सुरक्षा पर अभियान चलाएंगे।


 

No comments:

Post a Comment